होम latest News क्या Sri Lanka के Star खिलाड़ी ने की Fixing? 3 गेंदों पर...

क्या Sri Lanka के Star खिलाड़ी ने की Fixing? 3 गेंदों पर दिए 30 रन, मच गया हड़कंप

0

T10 League में Sri Lanka के Star खिलाड़ी ने एक ही ओवर में कई नो बॉल फेंक दिए हैं।

Fixing और Cricket का काफी पुराना नाता रहा है। Cricket में आए दिन Fixing को लेकर कोई ना कोई मामला सामने आ ही जाता है। खिलाड़ी को कई बार Fixing के चक्कर में अपनी Team को मैच हरा देते हैं।
कई बार नो बॉल, एक्सट्रा रन या जानबूझकर आउट होकर खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग करते नजर आए हैं। इसी बीच एक बड़े टूर्नामेंट के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने एक बार फिर से कई सवाल खड़े कर दिए हैं। कुछ लोगों को तो इससे फिक्सिंग की बू आ रही है। इस टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी ने 3 लीगल गेंदों पर 30 रन दे दिए हैं।
यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि Sri Lanka के पूर्व Captainऔर स्टार दासुन शनाका हैं। दासुन शनाका ने अबू धाबी टी10 लीग के दौरान एक ओवर में कई नो बॉल फेंक दी। जिसके कारण वह सवालों के घेरे में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस इसे स्पॉट फिक्सिंग बता रहे हैं।
तीन गेंद और 30 रन
अबू धाबी टी10 लीग में Delhi Bulls और Bangla Tigers के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। वहीं Sri Lanka के दासुन शनाका बांग्ला टाइगर्स के लिए गेंदबाजी कर रहे थे। दासुन शनाका इस मैच में 9वां ओवर करने के लिए आए। इस दौरान उन्होंने शुरुआती तीन गेंदों पर 30 रन खर्च कर दिए।
हालांकि अगली तीन गेंद पर उन्होंने कमबैक किया और सिर्फ तीन रन ही दिए, लेकिन उनके उस ओवर की शुरुआती तीन गेंदों ने काफी हैरानी में डाल दिया है। उन्हें ओवर की पहली लीगल गेंद पर चौका जड़ा गया। इसके बाद उन्होंने लगातार दो नो बॉल फेंका।
जहां उन्हें दो चौके पड़े। शनाका ने इसके बाद दो लीगल गेंद फेंकी। जिस पर उन्हें एक चौका और एक छक्का मारा गया। इसके बाद भी शनाका रुके नहीं और उन्होंने अगली दो गेंद पर फिर से नो बॉल फेंक दिया। जहां उनकी गेंद पर एक चौका मारा गया।
पहले भी नो बॉल ने खड़े किए विवाद
अबू धाबी टी10 लीग में पहले ही एक नो बॉल मामले पर विवाद खड़ा हो चुका है। सैम्प आर्मी और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच एक मुकाबला खेला गया। इस मैच में यूएई के क्रिकेटर हजरत बिलाल ने एक बड़ी फ्रंट-फुट नो-बॉल फेंकी। जिसने उन्हें कई सवालों के घेरे में डाल दिया है।
इस नो बॉल के देखने के बाद उनके Team के खिलाड़ियों को भी इस पर यकीन नहीं हो सका। Australia के Star Batsman David Warner ने इसे लेकर अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अबू धाबी लीग क्या यह सच में Free Hit था??? अन्य कई क्रिकेटरों ने इस पर रिएक्शन दिया थे।
पिछला लेखतलाक की अफवाहों के बीच Aishwarya’ की ननद का ये मूव कर रहा कुछ और इशारा
अगला लेख11 घंटे देरी से चली Delhi जाने वाली Vande Bharat Express