होम latest News पिता SDM, NIT से B.Tech, 2 सरकारी नौकरी छोड़ पास की UPSC…;...

पिता SDM, NIT से B.Tech, 2 सरकारी नौकरी छोड़ पास की UPSC…; IPS हर्षवर्धन की पहली पोस्टिंग के दौरान ही चली गई सड़क हादसे में जान

0

बिहार के रहने वाले IPS अधिकारी कर्नाटक में पहली पोस्टिंग ज्वॉइन करने के लिए जा रहे थे

कर्नाटक में पहली पोस्टिंग लेने जा रहे IPS हर्षवर्धन की बीते दिनों सड़क हादसे में जान चली गई है। वह मूल रूप से सहरसा के रहने वाले थे। उनके पिता मध्य प्रदेश में एसडीएम पद पर तैनात हैं। हर्षवर्धन 2023 बैच के युवा आईपीएस थे। यह हृदयविदारक हादसा रविवार देर शाम कर्नाटक के हिसाल में हुआ, जहां वह अपनी पहली पोस्टिंग ज्वाइन करने जा रहे थे।

बिहार के थे मूल निवासी

IPS हर्षवर्धन सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के फतेहपुर पड़रिया गांव के निवासी थे। पिता एमपी में ही एसडीएम थे, इसलिए हर्षवर्धन की पढ़ाई एमपी से हुई। हर्षवर्धन ने एनआईटी इंदौर से अपनी बी.टेक की डिग्री पूरी की थी। इसके बाद उनका चयन बिहार के पंचायती राज विभाग में हो गया। यहां वे नौकरी कर रहे थे कि तभी उनका सेलेक्शन यूपीएससी में हो गया और वे आईपीएस बन गए।

2 सरकारी नौकरियां छोड़ बने थे IPS

परिजनों के अनुसार, हर्षवर्धन ने दो सरकारी नौकरियां छोड़कर यूपीएससी की तैयारी की थी। चयन के बाद उन्होंने अपने सभी प्रशिक्षण पूरे कर लिए थे। उनके पिता अखिलेश सिंह मध्य प्रदेश में एसडीएम हैं, जबकि छोटा भाई आनंद वर्धन आईआईटी इंजीनियर है और यूपीएससी की तैयारी कर रहा है।
पिछला लेखPappu Yadav के करीबी ने ही दी थी जान से मारने की ‘धमकी’, हुआ बड़ा खुलासा
अगला लेखPunjab के पूर्व Deputy CM Sukhbir Singh Badal पर जानलेवा हमला