होम latest News Punjab के Mansa में बड़ा बवाल, किसानों और Police के बीच हिंसक...

Punjab के Mansa में बड़ा बवाल, किसानों और Police के बीच हिंसक झड़प

0

Punjab के Mansa में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बड़ा बवाल किया है।

पंजाब के मानसा में बड़ा बवाल हो गया है। किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। किसानों ने भी पुलिस पर पथराव किया। हिंसक झड़प में तीन थानाध्यक्ष और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। एसएचओ भीखी के दोनों हाथ टूट गए हैं। दूसरी ओर कुछ किसानों के भी जख्मी होने की खबर भी सामने आ रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
गैस पाइपलाइन को लेकर पुलिस और किसानों के बीच चल रहा है विवाद
जानकारी के अनुसार, सभी किसान तलवंडी साबो से मानसा वाया संगरूर की तरफ आ रहे थे। यहां किसानों और पुलिस के बीच गुजरात गैस पाइपलाइन को लेकर विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। इसमें कुछ किसान घायल भी हो गए।
पिछला लेखBollywood Star Salman Khan से जुड़ी बड़ी खबर, संदिग्ध ने Shooting Site पर घुसने की कोशिश की
अगला लेखAmritsar के Majitha थाने में Grenade का जोरदार धमाका, हाईअलर्ट पर Punjab Police