होम latest News ‘Nishan-e-Inqlab’ युवाओं में भरेगा जोश… शहीद भगत सिंह प्रतिमा का लोकार्पण कर...

‘Nishan-e-Inqlab’ युवाओं में भरेगा जोश… शहीद भगत सिंह प्रतिमा का लोकार्पण कर बोले CM भगवंत मान

0

CM भगवंत सिंह मान ने बुधवार को चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का लोकार्पण किया.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने निशान-ए-इंकलाब प्लाज़ा जनता को समर्पित करते हुए कहा कि महान शहीद भगत सिंह को सिर्फ उनके शहीदी दिवस (23 मार्च) या जन्मदिन (28 सितंबर) पर ही याद नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि हर पल याद किया जाना चाहिए. 5 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह प्रतिमा चंडीगढ़ एयरपोर्ट रोड पर युवा पीढ़ियों के भीतर जोश जगाती रहेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के अथक प्रयासों से मोहाली हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा गया है.
भगवंत मान ने आशा जताई कि यह प्लाज़ा इस महान शहीद के योगदान को बताने वाला देश-विदेश से आने वाले लोगों के लिए मार्गदर्शक साबित होगा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में से किसी ने भी इस हवाई अड्डे का नाम महान शहीद के नाम पर रखने की कोशिश नहीं की. भगवंत सिंह मान ने कहा कि महान शहीदों के नाम पर हवाई अड्डे, विश्वविद्यालय और अन्य संस्थानों का नाम रखना उनकी गौरवशाली विरासत को बनाए रखने की जरूरत है.

Cm Bhagwant Mann Bhagat Singh

शहीदों के सपनों को साकार करना है

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि राज्य सरकार महान शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. महान देशभक्तों के सपनों के अनुरूप पंजाब की तरक्की और लोगों की खुशहाली सुनिश्चित करना राज्य सरकार का कर्तव्य है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शहीद भगत सिंह के हर सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के युवा नायक ने देश को विदेशी साम्राज्यवाद के चंगुल से मुक्त करवाने के लिए छोटी उम्र में ही अपना बलिदान दे दिया था.
मुख्यमंत्री ने कहा, “जिस उम्र में युवा अपने माता-पिता से तोहफे की मांग करते हैं, शहीद भगत सिंह ने अंग्रेजों से अपनी मातृभूमि की आजादी की मांग की थी. भगवंत सिंह मान ने कहा कि शहीद भगत सिंह पढ़े-लिखे नेता थे, जो हमेशा लोगों की भलाई के लिए चिंतित रहते थे.

शहीद भगत सिंह की कुर्बानी युवाओं को करेगी प्रेरित

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद भगत सिंह की महान कुर्बानी युवाओं को देश की सेवा के लिए प्रेरित करेगी. उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह ने देश को आजाद करवाने के अलावा भ्रष्टाचार और गरीबी मुक्त भारत का सपना भी देखा था. भगवंत सिंह मान ने युवाओं को प्रण लेने के लिए प्रेरित किया कि वे शहीद भगत सिंह के नक्शे कदमों पर चलकर राज्य की सेवा करेंगे.
पिछला लेखSukhbir Singh Badal पर गोली चलाने वाले Narayan Singh Chaura की Crime कुंडली
अगला लेखPolice ने किसानों को किया गिरफ्तार, धरना देने जा रहे थे Noida