होम latest News Jalandhar के Posh Area में हड़कंप, मौके पर मचा शोर….

Jalandhar के Posh Area में हड़कंप, मौके पर मचा शोर….

0

अर्बन एस्टेट फेज-1 में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब बुलेट पर मोबाइल छीनने वाले युवक को लोगों ने काबू कर लिया।

आरोपी भार्गव कैंप का रहने वाला है, जिसके साथी मौके से फरार हो गया। पीड़ित युवती का कहना है कि वह पैदल ही जा रही थी कि बुलेट सवार युवकों ने उसका मोबाइल झपट लिया। शोर मचाने पर लोगों ने युवक को काबू कर लिया जबकि उसका साथी फरार हो गया। लोगों द्वारा आरोपी को थाना 7 की पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पिछला लेखUP Congress Committee को क्यों करना पड़ा भंग, जानें Rahul Gandhi के एजेंडे पर कैसे बनेगा नया संगठन
अगला लेखFree हुआ Bus में सफर करना, पंजाब के लोगों के लिए आ गई अच्छी खबर