होम latest News Punjab: 7 फेरों से पहले खुली दुल्हन की पोल तो चौंकी बारात

Punjab: 7 फेरों से पहले खुली दुल्हन की पोल तो चौंकी बारात

0

 न मंडप मिला और न पंडाल, दूल्हा हुआ बेहाल

 फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाटस्ऐप पर लड़की से हाय हेलो और दोस्ती हो जाए। फिर दोस्ती प्यार में बदल जाए और शादी पक्की हो जाए तो इस भ्रम में नहीं रहना कि आपकी जिंदगी बन गई है। धोखा भी हो सकता है, जैसे पंजाब के जालंधर जिले के इस NRI के साथ हुआ। यह कहानी उन सभी लड़कों के लिए है, जो सोशल नेटवर्किंग साइट पर मिली लड़की को जीवनसाथी समझकर शादी करने का सपना देख रहे हैं।
हुआ यूं कि जालंधर जिले का NRI दीपक बारात लेकर अपनी इंस्टाग्राम दोस्त से शादी करने मोगा पहुंचा, लेकिन उसकी इज्जत की धज्जियां उड़ गई। जब वह बारात लेकर पहुंचा तो उसे न मैरिज पैलेस मिला, न मंडप मिला और न ही दुल्हन मिली। काफी कोशिशों के बाद भी जब लड़की कुछ पता नहीं चला तो उसे बारात लेकर बैरंग लौटना पड़ा। खर्चा हुआ अलग से और परिवार की बेइज्जती हुई वह अलग। दीपक ने पुलिस को शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
4 साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
मिली जानकारी के अनुसार, जालंधर का रहने वाला दीपक 150 लोगों की बारात लेकर जालंधर से मोगा पहुंचा, लेकिन न मैरिज पैलेस मिला और न लड़की वाले मिलेा। दीपक सेहरा बांधे थाने पहुंचा और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस को दी शिकायत में दीपक ने बताया कि वह वह पिछले 6 साल से दुबई में काम करता है। 4 साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी बात मोगा के कोट मोहल्ला में रहने वाली लड़की मनप्रीत कौर से हुई थी।
दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और शादी पक्की हो गई। वह एक महीना पहले दुबई से वापस आया और शादी की तैयारी करने लगा। आज 6 दिसंबर को वह बारात लेकर मोगा पहुंचा। मैरिज पैलेस नहीं मिलने पर लड़की से बात की तो उसने कहा कि बारात को लेकर उसके घरवाले आ रहे हैं, लेकिन लेकिन कोई आया ही नहीं। शाम तक लड़की ने फोन बंद कर लिया। लड़की ने उससे पैसे लिए थे और अब वह गायब हो गई। परिवार को बेइज्जती सहनी पड़ रही है।
पिछला लेखPunjab: अब घर बैठे आसानी से बन जाएंगे Verification Letter, कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने दी पूरी डिटेल
अगला लेखAmritsar में बीआरटीएस बसें फिर से शुरू, कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने दी हरी झंडी