होम latest News Sri Muktsar Sahib में NIA की छापेमारी, जानें क्या है पूरा मामला

Sri Muktsar Sahib में NIA की छापेमारी, जानें क्या है पूरा मामला

0

Punjab के Sri Muktsar Sahib से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एनआईए की टीम आज सुबह-सुबह श्री मुक्तसर साहिब के बठिंडा मलोट रोड पर छापेमारी कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ये छापेमारी ड्रग्स मामले में हुई है। बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम ने ये छापेमारी श्री मुक्तसर साहिब में अमनदीप नाम के शख्स के घर पर की है। फ़िलहाल आरोपी नाभा जेल में बंद है।
उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एनआईए की टीम द्वारा अभी की घर की अच्छे से तलाशी ली जा रही है।
पिछला लेखJagdeep Dhankhar को राहत, शीत सत्र में अविश्वास प्रस्ताव नहीं ला सकेगा विपक्ष, जानें क्या कहता है नियम
अगला लेखJalandhar में भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची