होम latest News Delhi Assembly Election: कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Delhi Assembly Election: कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

0

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसमें सबसे प्रमुख नाम पूर्व सांसद संदीप दीक्षित का है जिन्हें नई दिल्ली से उम्मीदवार बनाया गया है। नई दिल्ली से पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल विधायक हैं।
केजरीवाल ने वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में नयी दिल्ली से दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं संदीप दीक्षित की मां शीला दीक्षित को पराजित किया था। केजरीवाल आप की तरफ से इस बार अब तक उम्मीदवार घोषित नहीं किए गए हैं, हालांकि माना जा रहा है कि वह एक बार फिर से इस सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली से टिकट दिया गया है। वह पहले भी इस सीट विधायक रह चुके हैं।
कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ को बल्लीमारान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार को पटपड़गंज और राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक को वजीरपुर से से उम्मीदवार बनाया है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र आदर्श शास्त्री को द्वारका से उम्मीदवार बनाया गया है। पिछले दिनों आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए विधायक अब्दुल रहमान को उनके वर्तमान क्षेत्र सीलमपुर से चुनावी मैदान में उतारा गया है।
अनिल भारद्वाज को सदर बाजार, मुदित अग्रवाल को चांदनी चौक, जय किशन को सुल्तानपुर माजरा और अली मेहदी को मुस्तफाबाद से टिकट दिया गया है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने बृहस्पतिवार शाम को इन 21 उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी प्रदान की थी। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल फरवरी में होने की संभावना है।
पिछला लेखJalandhar पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
अगला लेखNational Museum ऑफ इंडियन सिनेमा ने Narrowcasters ऑडियो गाइड किया लॉन्च