होम latest News Bibi Jagir Kaur पर टिप्पणी के मामले में महिला आयोग के समक्ष...

Bibi Jagir Kaur पर टिप्पणी के मामले में महिला आयोग के समक्ष पेश हुए धामी, कहा ‘गलती हुई, माफी मांगता हूं’

0

धामी ने बताया कि उनसे गलती हुई है और वह इसके लिए माफी मांगते हैं।

 पंजाब महिला आयोग से समन मिलने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी चंडीगढ़ पहुंचे और आयोग को अपना जवाब सौंपा। धामी ने बताया कि उनसे गलती हुई है और वह इसके लिए माफी मांगते हैं।
लेकिन, महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने साफ किया कि सिर्फ माफी मांगने से यह मामला खत्म नहीं होगा।
जल्दबाजी में दिल में जो बातें होती हैं, वह बाहर आ जाती हैं। राज लाली गिल ने कहा कि उन्होंने बीबी जागीर कौर से फोन पर भी बात की है। वह जल्द ही उन्हें फोन करके उनका पक्ष सुनेंगी।
इसके बाद कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। इस मामले को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष लाली गिल ने एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को नोटिस जारी किया था। जिसके, अनुसार उन्हें 17 दिसंबर तक आकर अपना पक्ष रखना था।
पिछला लेखPunjab में कल दोपहर 12 बजे किसान ‘रेल रोको’ आंदोलन करेंगे
अगला लेखHimachal Pradesh के कई जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट