होम latest News देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा

देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा

0

 जम्मू कश्मीर में बनने वाला देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेल ब्रिज का पहला ट्रायल पूरा हो चुका है।

जम्मू कश्मीर की अंजी नदी पर बना भारत का पहला केबल आधारित रेल ब्रिज एक बार फिर सुर्खियों में है। इस रेल ब्रिज पर पहला ट्रायल रन कामयाब रहा है। जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में मौजूद यह रेल ब्रिज कश्मीर को पूरे भारत से जोड़ने का काम करेगा। खबरों की मानें तो अगले महीने जनवरी 2025 में यह ब्रिज पूरी तरह से संचालित हो जाएगा।

रेल मंत्री ने किया ट्वीट

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पहले ट्रायल का वीडियो शेयर किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेलवे लिंक (USBRL) के तहत बनने वाला अंजी खड्ड ब्रिज पर पहला ट्रायल रन सफल रहा है।

अंजी खड्ड ब्रिज

बता दें कि अंजी खड्ड का काम पिछले महीने यानी नवंबर में ही पूरा हो गया था। यह पुल इंजीनियरिंग मार्वल फीचर का शानदार नमूना है, जो नदी से 331 मीटर ऊपर सिंगल पाइलॉन पर टिका है। 473.25 मीटर की लंबाई में बने इस पुल में कुल 48 केबल लगे हैं।

देश का दूसरा सबसे ऊंचा रेल पुल

आपको जानकर हैरानी होगी कि चेनाब नदी पर बने पुल के बाद यह देश का दूसरा सबसे ऊंचा रेल ब्रिज है। इश ब्रिज की ऊंचाई अंजी नदी से 359 मीटर आंकी गई है। चेनाब और अंजी ब्रिज दोनों ही USBRL का हिस्सा हैं।

USBRL प्रोजेक्ट क्या है?

USBRL प्रोजेक्ट की बात करें तो यह उधमपुर, श्रीनगर और बारामुला को कनेक्ट करेगा। इस प्रोजेक्ट के तहत जम्मू कश्मीर में 272 किलोमीटर का रेल लिंक बनाया जा रहा है, जिसमें से 255 किलोमीटर रेल ब्रिज का काम पूरा हो चुका है। बाकी 17 किलोमीटर की रेल लिंक कटरा को रियासी से जोड़ेगी, जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है।

कश्मीर से चलेगी वंदे भारत ट्रेन

रेलवे राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने नवंबर 2024 में घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने जनवरी 2025 में कश्मीर से नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।
पिछला लेखCP Swapan Sharma की टीम को मिली बड़ी सफलता, जग्गू भगवानपुरिया गैंग के गुर्गे का Encounter
अगला लेखAunty थोड़ा बच के! सामने से आ रही थी बस, कुर्सी पर Mobile Phone रख रील बनाने में थीं मस्त