होम latest News नए साल में 900 रुपए महंगा हुआ सोना, अब 10 ग्राम के...

नए साल में 900 रुपए महंगा हुआ सोना, अब 10 ग्राम के इतने चुकाने होंगे दाम

0

गोल्ड के रेट में आज उछाल देखने को मिल रहा है. 

साल 2025 शुरू हो गया है और सोने की चमक भी इसी के साथ बढ़ रही है. गोल्ड और सिल्वर के दामों तेजी देखने को मिल रही है और ऐसा माना जा रहा है कि आगे भी इनके रेट्स बढ़ सकते हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 77828 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जो कि करीब 0.14 फीसदी ऊपर है. वहीं, चांदी में आज 89415 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है. आइए जानते हैं कि देश के प्रमुख शहरों में गोल्ड के रेट क्या हैं.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में गोल्ड रेट

आज 24 कैरेट 10 ग्राम प्योर गोल्ड की कीमत 870 रुपये बढ़कर 79,350 रुपये हो गई है. वहीं, मुंबई में 24 कैरेट शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत 79,200 रुपये है. चेन्नई में आज आप 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड 79,600 रुपये में खरीद सकते हैं.

कोलकाता, अहमदाबाद और बेंगलुरु में रेट

कोलकाता में आज 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव 800 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 79,600 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में गोल्ड 870 रुपये बढ़कर 79,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है. इसके अलावा बेंगलुरु में आप आज 10 ग्राम गोल्ड 79,200 रुपये में खरीद सकते हैं.
पिछला लेखआपदा Delhi में नहीं बीजेपी में आई है… PM Modi के बयान पर Kejriwal का पलटवार
अगला लेखSalman Khan से नहीं होगी इस बार कोई चूक, ‘Sikandar’’ के टीजर से पहले खुद की ये 2 बड़ी चीजें