होम latest News Gurugram में हाइवे पर चलते ट्रक में लगी आग, Diesel Tank हुआ...

Gurugram में हाइवे पर चलते ट्रक में लगी आग, Diesel Tank हुआ ब्लास्ट

0

हरियाणा के गुरुग्राम में चलते ट्रक में आग लगने से ट्रक के डीजल टैंक फे गया।

हरियाणा के गुरुग्राम में चलते ट्रक में आग लगने से ट्रक के डीजल टैंक फे गया। टैंक के फटने से हाइवे पर चल रही गाड़ियां रुक गई।
हाइवे पर ट्रैक में आग लगने से डर का माहुल बन गया। ट्रक चालक और उसके साथी ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। दोनों समय रहते ट्रक से कूद गए थे।
जिसके बाद पुलिस ओर फायर ब्रिगेड को हादसे की सूचना दी गई। मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में 1 घंटे का समय लगा।
इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। ट्रक में आग लगने के कारण से हाइवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके बाद पुलिस ने यातायात को सुचारू करवा दिया।
ट्रक चालक खालिद ने जानकारी देते हुए बताया कि वह ट्रक में मटर लाद कर मध्य प्रदेश के रतलाम से दिल्ली के आजादपुर लेकर जा रहे थे। चालक ने बताया कि ट्रक चलते समय उसे केबिन में गर्मी से लगने लगी।
वह इस बात को नारंदाज कर ट्रक को चलाता रहा। जब वह गुरुग्राम हाई लेन हाइवे पर पहुंचा तो ट्रक में से चिंगारी निकलने लगी। जिसके बाद वह और उसका साथी इरशाद ट्रक को साइड से खड़ा कर नीचे कूद गया।
आग लगते देख उसने फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी। इससे पहले वह आ पाते ट्रक में मौजूद डीजल टैंक तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया। इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड टीम और पुलिस टीम भी पहुंची।
फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों में करीब वो घंटे में आग पर काबू पाया। ट्रक चालक और उसका साथी सुरक्षित है, कूदने के कारण हल्की चोटें लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
पिछला लेखRohit Sharma का टेस्ट करियर खत्म, Australia दौरे के बाद नहीं मिलेगा मौका
अगला लेखशीतलहर की चपेट में पूरा उत्तर भारत, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट