होम latest News Sydney में Rishabh Pant ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट को बनाया T20

Sydney में Rishabh Pant ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट को बनाया T20

0

Sydney टेस्ट की दूसरी पारी में Rishabh Pant ने टी20 वाले अंदाज में बल्लेबाजी की।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। दूसरे दिन दूसरी पारी में ऋषभ पंत का तूफानी अंदाज देखने को मिला। पहली गेंद पर आते ही पंत ने स्कॉट बोलैंड को छक्का जड़ा था।
इसके बाद पंत यही नहीं रुके उन्होंने हर ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज की जमकर पिटाई की। दूसरी पारी में पंत ने महज 29 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ पंत ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।

पंत ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास

सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 29 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। अब पंत ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक जड़ने वाले मेहमान बल्लेबाज बन गए हैं।
इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के जॉन ब्राउन और वेस्टइंडीज के रॉय फ्रेडरिक्स के नाम था, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में 33 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी।

दूसरी बार भारत के लिए किया ये कमाल

ऋषभ पंत का ये टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले साल 2022 में पंत ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में महज 28 गेंद पर अर्धशतक लगाया था।
पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल और शार्दुल ठाकुर 31-31 गेंदों पर टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक लगा चुके हैं।
वहीं साल 1982 में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने का कारनामा पहली बार किया था। कपिल देव ने पाकिस्तान के खिलाफ 30 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।

पंत ने 61 रन की खेली पारी

सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने महज 31 गेंद पर 61 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान पंत ने 4 शानदार छक्के और 6 चौके लगाए थे। इनमें से पंत ने 2 लगातार छक्के मिचेल स्टार्क के खिलाफ लगाए थे।
पिछला लेखSrinagar से कटरा सिर्फ 3 घंटे में, एक मेल एक्सप्रेस और 2 Vande Bharat ट्रेनें दौड़ेंगी
अगला लेख500 करोड़ कमाने वाली वो फिल्म जिसके बने 5 रीमेक