होम latest News Accident के बाद Flyover से लटकी Roadways की बस

Accident के बाद Flyover से लटकी Roadways की बस

0

आज सुबह जालंधर से लुधियाना जा रही UP रोडवेज़ की बस और एक प्राइवेट स्लीपर बस के बीच भीषण टक्कर हो गई।

आज सुबह जालंधर से लुधियाना जा रही UP रोडवेज़ की बस और एक प्राइवेट स्लीपर बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। रोडवेज़ की बस जालंधर से लुधियाना जा रही थी, जहाँ उसकी स्लीपर बस के साथ टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है। लेकिन बसों को काफी नुक्सान पंहुचा है।
हादसे में स्लीपर बस से टकराने के बाद रोडवेज़ की बस फ्लाईओवर से लटक गई। दुर्घटना के बाद यातायात बाधित हो गया, लेकिन प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर यातायात शुरू कराया।
पिछला लेखRashmika Mandana को लगी चोट, फिल्म की Shooting टली
अगला लेखMember of Parliament Meet Heyer ने 35 लाख का सामान 174 दिव्यांग व्यक्तियों को बांटा