होम latest News 3 दिवसीय दिल्ली दौरे पर निकले CM Mann, आज करेंगे रोहतास नगर...

3 दिवसीय दिल्ली दौरे पर निकले CM Mann, आज करेंगे रोहतास नगर और शाहदरा में रोड शो

0

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के तीन दिवसीय चुनावी दौरे पर है।

 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के तीन दिवसीय चुनावी दौरे पर है। आपको बता दे कि आज मुख्यमंत्री रोहतास नगर और शाहदरा में रोड शो करेंगे। वहीं दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए निकालेंगे पदयात्रा और सभाओं को संबोधित करेंगे। बता दें आज दोपहर 3:00 रोहतास नगर में भगवंत मान रोड शो निकलेंगे और शाम 5:00 बजे शाहदरा में मुख्यमंत्री भगवंत मान रोड शो करेंगे।
पिछला लेखJalandhar में पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़, 2 काबू
अगला लेखPunjab भर में अगले पांच दिन नहीं होंगी रजिस्ट्रियां, न ही होगा DC कार्यालय का कोई काम