होम latest News रंग लाई भगवंत मान सरकार की पहल! C-PYETE कैंप में सेना और...

रंग लाई भगवंत मान सरकार की पहल! C-PYETE कैंप में सेना और पुलिस की ट्रेनिंग लेंगी 265 लड़कियां

0

पहली बार 265 लड़कियों को C-PYETE कैंपों में सेना, सीएपीएफ और पंजाब पुलिस की ट्रेनिंग दी जाएगी।

पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवा और महिलाओं को सशक्त भी बनाया जा रहा है। इसके लिए पंजाब सरकार ने पूरे प्रदेश में पंजाब युवा प्रशिक्षण एवं रोजगार केन्द्र (C-PYETE) कैंपों की शुरुआत की थी। इन C-PYETE कैंपों के जरिए पहली बार 265 लड़कियों को सेना, सीएपीएफ और पंजाब पुलिस की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह जानकारी पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने दी है।
राज्य में कुल 14 C-PYETE कैंप
C-PYETE की 5वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि राज्य जल्द ही कपूरथला जिले के थेह कांजला गांव में सशस्त्र बलों में शामिल होने की इच्छुक लड़कियों के लिए स्पेशली एक C-PYETE कैंप खोलेगा। इस शिविर का संचालन पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। राज्य के युवाओं को पुलिस, सशस्त्र बलों और सीएपीएफ में रोजगार के लिए सक्षम बनाने के लिए पठानकोट जिले में एक अतिरिक्त C-PYETE शिविर भी स्थापित किया जाएगा। फिलहाल, पंजाब में राज्य भर में 14 C-PYETE शिविर हैं।
2.5 नौजवानों को मिलेगी फ्री ट्रेनिंग
इस दौरान विभाग की प्रमुख सचिव जसप्रीत तलवार ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि इन सी-पाइटे कैंपों के ज़रिए 2,58,760 नौजवानों को पूरी तरह मुफ़्त प्रशिक्षण दिया गया है, जिनमें से 1,15,649 नौजवानों को रोज़गार मिला है। वर्दीधारी बलों के लिए प्रशिक्षण के अलावा, नौजवानों को रोज़गार के लिए अपनी योग्यता बढ़ाने के लिए वैकल्पिक रोज़गार के लिए भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस साल कम से कम 150 नौजवानों को ड्रोन पायलट, 300 नौजवानों को सुरक्षा गार्ड और 150 नौजवानों को जेसीबी/क्रेन ऑपरेटर के तौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा।
पिछला लेखBhagwant Mann सरकार का दिव्यांगों के लिए बड़ा कदम, कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दी पूरी जानकारी
अगला लेखदिल्ली में आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन पर ‘सुप्रीम’ फैसला, केंद्र को नोटिस जारी