प्रयागराज में शुरू हुए महाकुंभ की धूम समूची दुनिया में देखने को मिल रही है।
प्रयागराज में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक महापर्व की चर्चा हर तरफ सुनने को मिल रही है। विदेशी मीडिया में भी महाकुंभ जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। महाकुंभ में कई VIP मेहमानों को भी निमंत्रण मिला है। खबरों की मानें तो इस लिस्ट में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का नाम भी शामिल है। इसका खुलासा अमीश त्रिपाठी ने किया है।
महाकुंभ पर मस्क का रिएक्शन
दरअसल अमेरिका के टेक्सस में एलन मस्क ने भारतीय बिजनेस लीडर्स से मुलाकात की। इस दौरान मशहूर लेखक अमीश त्रिपाठी और OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल भी मौजूद रहे। दोनों ही हस्तियों ने मस्क के साथ मुलाकात का एक्सपीरिएंस शेयर किया है। वहीं अमीश त्रिपाठी ने दावा किया है कि एलन मस्क को महाकुंभ में आने का न्योता मिला है। साथ ही रितेश अग्रवाल का कहना है कि महाकुंभ को लेकर मस्क काफी रोमांचित नजर आ रहे थे।
अमीश त्रिपाठी ने किया ट्वीट
अमीश त्रिपाठी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट शेयर करते हुए कहा कि मस्क से मुलाकात के दौरान हमने अध्यात्म, पर्यटन, मॉनिट्री पॉलिसी और इंजीनियरिंग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। एलन मस्क को महाकुंभ में आने का निमंत्रण मिला है। हमें उम्मीद है कि वो जरूर आएंगे।
रितेश अग्रवाल ने शेयर की फोटो
OYO के मालिक रितेश अग्रवाल ने कहा कि टेक्सस में हमें शाकाहारी खाना परोसा गया। वहीं वेजिटेरियन होने के नाते मुझे खाना बहुत पसंद आया। डिनर के बाद हमें तोहफे के रूप में SpaceX की चॉपस्टिक मिली है। रितेश ने इसकी तस्वीरें भी एक्स पर शेयर की हैं। रितेश की इस पोस्ट में एक ग्रुप फोटो भी मौजूद है, जिसमें रितेश और अमीश के अलावा फ्लिपकार्ट के मालिक कल्याण रमन और आदित्य बिड़ला ग्रुप के डायरेक्टर आर्यमन बिड़ला भी मौजूद हैं।
मस्क ने क्या कहा?
रितेश अग्रवाल ने एलन मस्क के साथ बातचीत के बारे में भी बताया है। रितेश के अनुसार मस्क ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है और वहां ढेर सारी विविधताएं हैं। भारत और अमेरिका के बीच मजबूत साझेदारी एक अच्छा संकेत है। मैं भी चाहता हूं कि दोनों देशों के बीच ट्रेड बैरियर्स कम हो जाएं, जिससे अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिल सके।