होम latest News शहीद हुआ Punjab का एक और अग्निवीर, फूट-फूट कर रो रहा परिवार

शहीद हुआ Punjab का एक और अग्निवीर, फूट-फूट कर रो रहा परिवार

0

अग्निवीर लवप्रीत सिंह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हो गए। 

मानसा के गांव अकलीया निवासी अग्निवीर लवप्रीत सिंह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हो गए। जानकारी के अनुसार, ड्यूटी के दौरान आतंकवादियों की गोली लगने से लवप्रीत सिंह शहीद हो गया। शहीद अग्निवीर का पार्थिव शरीर आज दोपहर जिले के  गांव अकलियां पहुंचेगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार  24 वर्षीय लवप्रीत नरिंदर मीडियम रेजिमेंट यूनिट में तैनात था और 2 साल पहले अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। परिजनों के अनुसार 2 दिन पहले लवप्रीत ने अपने माता-पिता से बात की थी और उन्हें अपनी ड्यूटी के बारे में बताया था। परिजनों ने बताया कि कल दोपहर तीन बजे कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी।
इस दौरान लवप्रीत सिंह घायल हो गया, जिसके बाद सेना के जवान उसे अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। गांव अकालिया के सरपंच जसवीर सिंह ने कहा कि लवप्रीत सिंह बहुत प्रतिभाशाली युवक था, जिसने अग्निवीर के तौर पर भारतीय सेना में भर्ती होकर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर गांव अकलीया का नाम रोशन किया।
पिछला लेखCM Bhagwant Mann की डॉक्टरों-शिक्षकों को सौगात, प्रमोशन को हरी झंडी और बढ़ा DA
अगला लेखJalandhar: सख्त पाबंदियों के बावजूद बाज नहीं आ रहे लोग, भारी मात्रा में चाइना डोर जब्त