होम latest News खाने-पिलाने के बहाने युवक ने नाबालिग लड़की के साथ कर दिया कांड

खाने-पिलाने के बहाने युवक ने नाबालिग लड़की के साथ कर दिया कांड

0

जालंधर स्थित खांबड़ा के पास दुष्कर्म का मामला सामने आया है

जहां युवक ने नाबालिग को हवस का शिकार बनाया है। गत दिनों आरोपी युवक नाबालिगा को खाने-पीने के बहाने ले गया जहां उसने कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर उसे पिला दिया। इसके बाद नाबालिग युवती बेसुध सी हो गई और युवक उसे किसी तरह अपने घर ले गया जहां उसने युवती के साथ सारी हदें पार की।
वहीं यह बात भी सामने आई है कि दोनों एक साथ कम्प्यूटर क्लासेज लगाते थे। इस उक्त की घटना की जानकारी युवती ने अपने परिजनों को दी तो उन्होंने उक्त आरोपी नवजोत जस्सल पुत्र सोढी राम जस्सल निवासी शाहकोट के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई और नाबालिगा का मेडिकल करवाया। पुलिस ने शिकायत के बाद पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।
पिछला लेखVirender Sehwag और पत्नी आरती के रिश्ते में आई दरार? जल्द लेंगे तलाक
अगला लेख‘संसद सत्र और रिपब्लिक डे कार्यक्रम में भाग लेने की दी जाए इजाजत’, हाईकोर्ट पहुंचा अमृतपाल सिंह