होम latest News जालंधर में कल किसान निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च, 700 से ज्यादा ट्रैक्टर होंगे...

जालंधर में कल किसान निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च, 700 से ज्यादा ट्रैक्टर होंगे शामिल

0

जालंधर में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान संगठन बड़ी संख्या में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे।

इस ट्रैक्टर मार्च में 700 से ज्यादा ट्रैक्टर शामिल होंगे। यह मार्च शहर में नहीं बल्कि देहाती जगहों में निकाला जाएगा। ताकि आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़े। किसान भोगपुर से किशनगढ़ तक यह ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे।
इन जगहों से निकाल जाएगा ट्रैक्टर मार्च
किसान नेता ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे की कॉल पर दोआबा किसान संघर्ष कमेटी पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में ट्रैक्टर मार्च निकालेगी। भोगपुर से किशनगढ़, करतारपुर से जालंधर, जालंधर से पीएपी डीसी ऑफिस, नसराले से आदमपुर, आदमपुर से होशियारपुर और होशियारपुर के डीसी ऑफिस के बाहर यह ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा।
इस कारण निकाला जा रहा है ट्रैक्टर मार्च
उन्होंने कहा कि इसका मुख्य लक्ष्य पंजाब बॉर्डर पर चल रहे किसानों का आंदोलन है। क्योंकि सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है और एमएसपी कानून की गारंटी, स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू न करना, बिजली 2020 एक्ट उसके विरोध में, लखीमपुर खीरी के किसानों को इंसाफ न देना और पूरे भारत के किसान मजदूरों का कर्जा माफ न करने के विरोध में यह ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा।
पिछला लेखडेरा बस्सी में IELTS Centre पर गोलीबारी की घटना का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
अगला लेखजालंधर में भूलकर भी इन रास्तों से ना निकलें, गणतंत्र दिवस पर ये रास्ते रहेंगे बंद, यहां जानें Route Plan