होम latest News कल Jalandhar बंद की कॉल, जानें क्या रहेगा खुला और क्या होगा...

कल Jalandhar बंद की कॉल, जानें क्या रहेगा खुला और क्या होगा बंद

0

एक युवक ने अमृतसर में हथौड़ी से Dr. Bhimrao Abendkar की मूर्ति तोड़ने की कोशिश की।

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर एक युवक ने अमृतसर में हथौड़ी से डॉ. भीमराव अबेंडकर की मूर्ति तोड़ने की कोशिश की। जिसके बाद अमृतसर में दलित समाज ने बंद की कॉल बुलाई है। वहीं अब इस मामले पर महानगर में वाल्मीकि समुदाय और दलित समुदाय सहित अन्य संगठनों में कल जालंधर बंद की कॉल दी है। जानकारी के अनुसार जालंधर के कबीर टाइगर फोर्स सहित अलग अलग संगठनों के अध्यक्ष अनिल हंस, अरुण सदंल, सोमा गिल की तरफ़ से कॉल दी गई।
जालंधर में स्थित मेन डॉ. अम्बेडकर चौक बना हुआ है वहां पर भी 25 जनवरी को कुछ लोगों ने अंदर घुसने की कोशिश की थी जिसे पुलिस वालों ने खदेड़ दिया था। उन्होंने कहा कि बंद की कॉल को लेकर वह डीसी हिमांशु अग्रवाल से और ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा से मुलाकात करके मांग पत्र सौंपा है।
उनका आरोप है कि खालसा पंथ द्वारा बाबा अंबेडकर चौक में बाबा साहेब की प्रतिमा से छेड़छाड़ की थी। इस दौरान उन्होंने सविधान को लेकर बाबा साहेब पर झूठे इल्जाम लगाए गए थे। इस दौरान उन्होंने मांग की है कि उक्त आरोपी  के खिलाफ एनएसए एक्ट लगाकर मामला दर्ज करे और उन्हें डिब्रूगढ़ जेल में भेजा जाए।
सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद की कॉल
अगर पुलिस की तरफ़ से उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले समय में संघर्ष ओर तेज किया जाएगा। इस दौरान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद की कॉल रहेंगी। इसके साथ ही मेडिकल और जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी।
पिछला लेखRepublic Day 2025 : Jalandhar में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
अगला लेखPunjab आने वाली 4 महत्वपूर्ण ट्रेनें कैंसिल, 15 फरवरी तक नहीं चलेंगी