होम latest News Punjab : नहीं थम रहा सिलसिला, एक बार फिर Gun Point पर...

Punjab : नहीं थम रहा सिलसिला, एक बार फिर Gun Point पर बड़ी वारदात

0

साहनेवाल में बंदूक की नोक पर लूट का मामला सामने आया है।

लुटेरों के हौंसले इतने बढ़ गए हैं कि अब वे दिन दिहाड़े लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। साहनेवाल में बंदूक की नोक पर लूट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, थाने के टिब्बा इलाके में गुरुद्वारा सोमासर साहिब के गेट के सामने बुक डिपो और किराना स्टोर से बंदूक की नोक पर एक लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही इलाके के एसीपी हरजिंदर सिंह गिल और साहनेवाल थाना प्रमुख जगदेव सिंह धालीवाल मौके पर पहुंचे और लुटेरों का पीछा किया, लेकिन लुटेरे भागने में सफल हो गए। पुलिस ने लूटपाट व  आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिछला लेखPeon की पोस्ट सिर्फ 8, पहुंचे BA, B.ed, MCA, ITI, MBA पास 3700 उम्मीदवार
अगला लेखLudhiana के लोगों को 7 दिन तक झेलनी पड़ेगी परेशानी