होम latest News 31 पंजाबियों को विदेश से डिपोर्ट किए जाने के मामले में पुलिस...

31 पंजाबियों को विदेश से डिपोर्ट किए जाने के मामले में पुलिस का बड़ा Action

0

पंजाब में  31 पंजाबियों  को विदेश  से डिपोर्ट  किए जाने के  मामले ने  तूल  पकड़  लिया है।

 पंजाब में  31 पंजाबियों  को विदेश  से डिपोर्ट  किए जाने के  मामले ने  तूल  पकड़  लिया है  तथा पुलिस ने इस मामले में बड़ी  कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि  अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 31 पंजाबियों के मामले में पंजाब पुलिस ने आठ ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं।
जिन्होंने लोगों को अवैध तरीके से अमेरिका भेजकर लाखों रुपए ठगे थे। इनमें से दो एफआईआर जिला पुलिस के पास और छह एफआईआर पंजाब पुलिस के एनआरआई मामलों के विंग के पास दर्ज की गई हैं।
बता दें कि पंजाब सरकार की तरफ से  इस मामले की  जांच के लिए एक  कमेटी  का गठन किया गया है, यह एसआईटी में एडीजीपी (एनआरआई मामले) प्रवीन सिन्हा के नेतृत्व में काम कर रही है।
पिछला लेखश्री गुरु रविदास जी की जयंती को मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर किए जारी
अगला लेखभारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे के दौरान ‘अंग दान करें, जीवन बचाएं’ अभियान शुरू किया जाएगा