दिशा-निर्देशों पर निहाल सिंह वाला हलके के तीन गांवों में चलाया गया।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डीजीपी पंजाब ने नशे और बुरे तत्वों पर नकेल कसने और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए ऑपरेशन कासो शुरू किया है। यह कासो ऑपरेशन पुलिस द्वारा एसएसपी मोगा अजय गांधी के दिशा-निर्देशों पर निहाल सिंह वाला हलके के तीन गांवों में चलाया गया, जिसमें 35 घरों की तलाशी ली गई और इस कासो ऑपरेशन में करीब 84 कर्मचारी मौजूद थे।
तीनों गांवों की घेराबंदी कर ली गई तलाशी
वहीं जानकारी देते हुए एसपी स्पेशल क्राइम संदीप वडेरा ने बताया कि पंजाब से नशे को खत्म करने के लिए डीजीपी पंजाब और एसएसपी मोगा अजय गांधी के दिशा निर्देशों पर निहाल सिंह वाला हलके के गांव बुट्टर, रानिया और राऊके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया और 35 घरों की तलाशी ली गई। जिनके खिलाफ पहले ही केस दर्ज हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान करीब 84 कर्मचारी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और अगर कोई सफलता मिलती है तो जानकारी दी जाएगी।