होम latest News मोगा पुलिस द्वारा चलाया गया Caso Operation, करीब 84 कर्मचारी रहे मौजूद

मोगा पुलिस द्वारा चलाया गया Caso Operation, करीब 84 कर्मचारी रहे मौजूद

0

दिशा-निर्देशों पर निहाल सिंह वाला हलके के तीन गांवों में चलाया गया।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डीजीपी पंजाब ने नशे और बुरे तत्वों पर नकेल कसने और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए ऑपरेशन कासो शुरू किया है। यह कासो ऑपरेशन पुलिस द्वारा एसएसपी मोगा अजय गांधी के दिशा-निर्देशों पर निहाल सिंह वाला हलके के तीन गांवों में चलाया गया, जिसमें 35 घरों की तलाशी ली गई और इस कासो ऑपरेशन में करीब 84 कर्मचारी मौजूद थे।
Moga Police Caso Operationतीनों गांवों की घेराबंदी कर ली गई तलाशी
वहीं जानकारी देते हुए एसपी स्पेशल क्राइम संदीप वडेरा ने बताया कि पंजाब से नशे को खत्म करने के लिए डीजीपी पंजाब और एसएसपी मोगा अजय गांधी के दिशा निर्देशों पर निहाल सिंह वाला हलके के गांव बुट्टर, रानिया और राऊके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया और 35 घरों की तलाशी ली गई। जिनके खिलाफ पहले ही केस दर्ज हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान करीब 84 कर्मचारी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और अगर कोई सफलता मिलती है तो जानकारी दी जाएगी।
पिछला लेखराज्यपाल Gulab Chand Kataria ने एडवोकेट Harpreet Sandhu और Pooja Gupta को राज्य सूचना आयुक्त के रूप में दिलाई शपथ
अगला लेखकिसान नेता को आया हार्ट अटैक, पटियाला रेफर