होम latest News Punjab में सिर्फ 212 Travel एजेंट ही रजिस्टर्ड, सबसे ज्यादा जालंधर के,...

Punjab में सिर्फ 212 Travel एजेंट ही रजिस्टर्ड, सबसे ज्यादा जालंधर के, विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट में खुलासा

0

पंजाब में इमिग्रेशन एजेंटों की संख्या बढ़ती जा रही है।

ट्रैवल एजेंटों ने प्रदेश के हर जिलों में अपने ऑफिस खोल रखे हैं। लेकिन इनमें 92 प्रतिशत अवैध रूप से काम कर रहे हैं। सिर्फ 8 प्रतिशत एजेंट ही केंद्रीय गाइड लाइन के अंडर आते हैं। बता दें कि  ट्रैवल एजेंटों को लेकर केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है।
65 के लाइसेंस एक्सवायर हो चुके 
इस दौरान सामने आया है कि राज्य में सिर्फ 212 ही ऐसे ट्रैवल एजेंट हैं, जिनके पास वैध लाइसेंस है। इनमें से भी  करीब 65 के लाइसेंस एक्सवायर, रद्द व निष्क्रिय हो चुका है। आठ जिलों में एक भी एजेंट Registered नहीं है, हालांकि फिर भी इनमें बड़ी संख्या में एजेंट अवैध रूप से काम कर रहे हैं।
2730 से ज्यादा एजेंट अवैध
प्रदेश में कुल 2730 से ऊपर इमिग्रेशन एजेंट अवैध रूप से काम कर रहे हैं, जो लोगों को बाहर भेजने के लिए भारी राशि वसूल रहे हैं। जिन जिलों में एक भी पंजीकृत इमिग्रेशन एजेंट नहीं है, उनमें पठानकोट, श्री मुक्तसर साहिब, तरनतारन, फिरोजपुर, फरीदकोट, फाजिल्का, मलेरकोटला और मानसा शामिल है। सरकार की तरफ से भी इन जिलों में अवैध एजेंटों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
सबसे ज्यादा 86 जालंधर के
बता दें कि, सबसे अधिक एजेंट जालंधर, मोहाली और होशियारपुर में पंजीकृत हैं। जालंधर में कुल 86 एजेंटों के पास लाइसेंस हैं। इसमें से 16 का लाइसेंस एक्सपायर हो चुका है, जिसके चलते यह भी बिना लाइसेंस रिन्यू करवाए काम कर रहे हैं। इसके साथ 4 लाइसेंस रद्द भी किए गए हैं, जबकि 1 लाइसेंस निलंबित कर दिया गया और दो का निवेदन के बाद रद्द कर दिया गया है। दूसरे नंबर पर मोहाली में सबसे अधिक 31 एजेंटों के पास लाइेंसस हैं, जिसमें से सात का एक्सपायर हो चुका है, जबकि एक रद्द हुआ है।
होशियारपुर में 22 के पास वैध लाइसेंस
होशियारपुर में 22 के पास वैध लाइसेंस है, लेकिन इसमें से 8 का लाइसेंस एक्सपायर हो गया है। लुधियाना में 20 एजेंटों के पास लाइसेंस हैं। इनमें तीन का एक्सपायर व एक का रद्द हो चुका है। इसी तरह फतेहगढ़ साहिब में सिर्फ एक एजेंट पंजीकृत था, जिसका लाइसेंस भी सस्पेंड हो चुका है। संगरूर में दो पंजीकृत हैं, जिसमें से एक का लाइसेंस सस्पेंड किया जा चुका है।
अवैध ट्रैवल एजेंटों पर सख्ती करने जा रही सरकार 
बता दें कि मंत्रालय की तरफ से अवैध एजेंटों की पहचान के लिए समय-समय पर अभियान भी चलाया जाता है। अब सरकार फिर से अवैध ट्रैवल एजेंटों पर सख्ती करने जा रही है। अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए लोगों की शिकायत पर अवैध एजेंटों पर कार्रवाई की जा रही है।
पिछला लेखकुत्ते को लेकर खुनी लड़ाई, एक युवक गंभीर जख्मी
अगला लेखअमरूद बाग घोटाला: धोखाधड़ी से 12 करोड़ मुआवजा लेने वाला भगोड़ा आरोपी विजीलेंस ब्यूरो द्वारा काबू