हरजिंदर सिंह धामी ने अपने प्रधानगी से इस्तीफाा देने का ऐलान कर दिया है।
इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। दरअसल, हरजिंदर सिंह धामी ने अपने प्रधानगी से इस्तीफाा देने का ऐलान कर दिया है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने प्रधान पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार, उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह द्वारा पद की पेशकश किए जाने के बाद इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ज्ञानी हरप्रीत सिंह के खिलाफ की गई कार्रवाई पर आपत्ति जताई थी। इस दौरान धामी ने कहा कि उन्हें 7-मैंबरी कमेटी से भी हटाया जाए। उन्होंने जत्थेदार साहिब के सम्मान में इस्तीफा दिया है।