होम latest News शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर, Jalandhar मेयर ने पेश किया एक...

शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर, Jalandhar मेयर ने पेश किया एक नया प्लान

0

शहर में बढ़ते ट्रैफिक और घटती पार्किंग सुविधाओं की समस्या को देखते हुए मेयर वनीत धीर ने एक नया प्लान पेश किया है।

शहर में बढ़ते ट्रैफिक और घटती पार्किंग सुविधाओं की समस्या को देखते हुए मेयर वनीत धीर ने एक नया प्लान पेश किया है। इस योजना के तहत नगर निगम के जोन कार्यालयों की जमीन पर पब्लिक पार्किंग प्लेस विकसित किए जाएंगे। मेयर ने बताया कि मॉडल टाउन, लाल रतन, प्रताप बाग, बबरीक चौक और मदन फ्लोर मिल जोन में स्थित निगम कार्यालयों की जमीन पर बी.ओ.टी. (बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर) मॉडल के आधार पर बहुमंजिला पार्किंग बनाई जाएगी। इन पार्किंग स्थलों की सबसे ऊपरी मंजिल पर नगर निगम के कार्यालय स्थापित किए जाएंगे।
municipal corporation jalandhar
मेयर वनीत धीर का कहना कि इस पहल से न केवल शहर की पार्किंग समस्या का समाधान होगा, बल्कि नगर निगम को भी अतिरिक्त आय प्राप्त होगी। उनके इस सुझाव पर नगर निगम कमिश्नर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को पार्किंग प्रोजेक्ट के लिए अनुमानित लागत (एस्टीमेट) तैयार करने के निर्देश दिए हैं। यह कदम शहरवासियों के लिए राहत भरा हो सकता है, क्योंकि जालंधर में पार्किंग की कमी के चलते लोगों को अक्सर वाहन खड़े करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
पिछला लेखGold Price Today: सोने की कीमतों को लेकर नई खबर, गोल्ड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
अगला लेखपंजाब में तेज हवाओं ने मचाई तबाही, गुरुघर से Announcement से बाहर निकले लोग.