होम अजब गजब बड़ी खबर : कनाडा में 17 करोड़ रुपए की गाड़ियां चुराने के...

बड़ी खबर : कनाडा में 17 करोड़ रुपए की गाड़ियां चुराने के मामले में 47 पंजाबी गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

0

टोरंटो, (punjabprotv) : इस समय की बड़ी खबर कनाडा से आ रही है। कनाडा के पील रीजनल पुलिस ने एक विशेष अभियान ‘प्रोजेक्ट स्टालियन’ के तहत कार चोरों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इस मामले में 119 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की 556 कारें बरामद की गई हैं। टोरंटो पुलिस अधीक्षक रॉब ट्रेवनर ने बताया कि कुल 119 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 556 कारें बरामद की गयी हैं, जिनकी कीमत 17 करोड़ रुपये है। गिरफ्तार किए गए लोगों में पंजाबी मूल के 47 लोग हैं। नवंबर 2022 में इस मामले की जांच शुरू की गई थी। उन्होंने कहा कि 2019 के बाद वाहन चोरी के मामले दोगुने हो गए थे। तब से की गई जांच में 119 लोगों को ट्रेस किया गया था, जिनमें 47 पंजाबी थे। इन सभी को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पिछला लेखपंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने किया 8वीं के रिजल्ट का ऐलान, एक ही स्कूल की दो छात्राएं रही टॉपर , पढ़ें
अगला लेखरेड करके वापस लौट रही पुलिस की गाड़ी ट्रक से टकराई, SHO नेहा चौहान की सड़क हादसे में मौत, पढ़ें