लुधियाना, (punjabprotv) : लुधियाना के ग्यासपुरा में रविवार का दिन तीन परिवारों के लिए काल बनकर आया। इलाके में सुबह साढ़े सात बजे गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत हो गई जिनमें दस लोग तीन परिवारों के हैं। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। अभी तक प्रशासन की तरफ से ये नहीं बताया गया कि गैस कौन सी लीक हुई थी। एनडीआरएफ की टीमें जांच कर रही हैं। ग्यासपुरा गैस लीक कांड में तीन परिवारों के 10 लोग मारे गए हैं। 11वां व्यक्ति (25 साल का पुरुष) अभी अज्ञात है।
आरती क्लीनिक चलाने वाले ने खोए परिवार के चार सदस्य
आरती क्लीनिक चलाने वाले कविलाश के लिए गैस लीक काल साबित हुई। कविलाश यादव निवासी सूआ रोड ग्यासपुरा आरती क्लीनिक चलाते थे। उनकी पत्नी वर्षा (35) और तीन बच्चों कल्पना (16), अभय (13) और आर्यन (10) की गैस लीक से मौत हो गई है। कविलाश मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं लेकिन पिछले 30 साल से वे पंजाब में बसे हुए हैं।
गोयल किराना स्टोर के मालिक ने गंवाई जान
सौरव गोयल (35) पुत्र स्वर्गीय अशोक गोयल निवासी लाल चक्की रोड ग्यासपुरा क्षेत्र में गोयल किराना स्टोर चला रहा था। गैस लीक में उनकी भी जान चली गई। वहीं उनकी पत्नी प्रीति (31) और मां कमलेश गोयल (60) की भी मौत हो चुकी है। भाई गौरव (50) बीमार है और सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है। मूल रूप से वे यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले 20-22 साल से पंजाब में बसे हुए हैं।
कल गांव जाने वाले थे नवनीत