होम latest News Punjab: शिक्षा मंत्री Harjot Singh Bains का ऐलान,Punjabके 10 जिलों में बनेगा...

Punjab: शिक्षा मंत्री Harjot Singh Bains का ऐलान,Punjabके 10 जिलों में बनेगा Indoor Shooting Range

0

पंजाब के 10 जिलों में शिक्षा विभाग Indoor Shooting Range स्थापित करेगा।

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के 10 जिलों में इनडोर शूटिंग रेंज बनाई जा रही है. यह जानकारी आज पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने यहां दी। इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बैंस ने बताया कि संगरूर, लुधियाना, जालंधर, फिरोजपुर, अमृतसर, रूपनगर, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर और मानसा में ये इनडोर शूटिंग रेंज स्थापित किए जाएंगे. जहां खिलाड़ी 10 मीटर की निशानेबाजी का अभ्यास कर सकेंगे।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि पंजाब राज्य को खेलों के क्षेत्र में देश और दुनिया में अग्रणी बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लगातार प्रयासरत है और इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए खेडां वतन पंजाब दीया के द्वारा राज्य में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को जहां सम्मानित किया गया है, वहीं उन्हें पुलिस और सिविल प्रशासन में नौकरियां भी दी गई है।

उन्होंने बताया कि स्थापित की जा रही शूटिंग रेंज में विश्व स्तरीय सुविधाएं और कोचिंग उपलब्ध करवाई जाएगी. अगले 3 महीनों में आनंदपुर साहिब में पहली इनडोर शूटिंग रेंज बनकर तैयार हो जाएगी।

पिछला लेखBengal के पूर्व मुख्यमंत्री Buddhadev Bhattacharya का 80 वर्ष की आयु में निधन
अगला लेखPunjab सरकार की एक और उपलब्धि, स्टैंप-रजिस्ट्रेशन में 463.08 करोड़ की आय दर्ज