होम latest News Punjab CM भगवंत मान ने High Court का जताया आभार, कहा- आपके...

Punjab CM भगवंत मान ने High Court का जताया आभार, कहा- आपके कारण ही हो रहे पंचायत चुनाव मतदान

0

Punjab के मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने पंचायत चुनावों का रास्ता साफ करने के लिए Punjab-Haryana High Court का आभार जताया है।

Punjab के मुख्यमंत्री Bhagwant Mannने पंचायत चुनावों का रास्ता साफ करने के लिए Punjab-Haryana High Court के फैसले की सरहाना की, साथ ही कोर्ट का आभार जताया है। सीएम Bhagwant Mann ने लोगों से अपील करते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कहा है। सीएम मान ने कहा कि पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले ने इन चुनावों के सुचारू संचालन का रास्ता साफ कर दिया है।

CM Bhagwant Mann ने जताया हाई कोर्ट का आभार

सीएम Bhagwant Mannने बयान में कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद अब इन चुनावों का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने लोगों से कहा कि हाई कोर्ट ने लोगों को जमीनी स्तर पर स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अनुमति दी है, इसके लिए उन्होंने कोर्ट का धन्यवाद किया है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि पूरे राज्य में 15 अक्टूबर को पंचायत चुनाव होंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वो बिना किसी डर के स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से इन चुनावों में हिस्सा बने। उन्होंने लोगों से सांप्रदायिक सद्भाव, शांति और भाईचारे की भावना को मजबूत करते हुए इन चुनावों में हिस्सा लेने की अपील की है।

मजबूत करना चाहिए भाईचारा

सीएम Bhagwant Mann ने कहा कि लोगों को मतदान के दौरान गांवों में भाईचारा मजबूत करना चाहिए और अपने वोट के अधिकार का विवेकपूर्ण तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने लोगों से गांवों में अच्छे प्रतिनिधियों को चुनने और उनके विकास में सक्रिय भागीदार बनने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि राज्य सरकार इन चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और निष्पक्ष तरीके से करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।

पिछला लेख13225 ग्राम पंचायतें, 1.33 करोड़ वोटर्स और…Punjab में आज Voting जारी, जानें कब घोषित होंगे परिणाम
अगला लेखगैंगस्टर Vikram Brar से कनेक्शन! Yasin Akhtar who कौन? जिसने Baba Siddiqui की हत्या की रची थी साजिश