होम latest News Amritsar में भारी मात्रा में हथियार बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Amritsar में भारी मात्रा में हथियार बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

0

Pakistan से तस्करी करके लाए गए हथियारों की खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

Punjab के अमृतसर में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर पाकिस्तान से तस्करी करके लाए गए हथियारों की खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शनिवार को बताया कि अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए, काउंटर इंटेलिजेंस, अमृतसर ने पाकिस्तान से तस्करी करके लाए गए हथियारों की खेप को सौंपने के लिए दूसरे ऑपरेटिव का इंतजार कर रहे अमृतसर के घरिंडा के पास नूरपुर पधरी से दो लोगों को गिरफ्तार किया।
डीजीपी ने कहा कि पुलिस ने आठ अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं जिनमें चार ग्लॉक पिस्तौल (मेड इन ऑस्ट्रिया), दो तुर्किये 9 मिमी पिस्तौल और दो एक्स-शॉट जिगाना 30 बोर पिस्तौल के साथ-साथ 10 राउंड शामिल हैं।
उन्होनें बताया कि राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ, अमृतसर में शस्त्र अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई और बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज स्थापित करने के लिए जांच जारी है।
पिछला लेखPunjab Weather Update: पंजाब-चंडीगढ़ में बढ़ेगी ठंड, तापमान सामान्य से और नीचे जाएगा
अगला लेखJagjit Dallewal DMC से बाहर आते ही फिर आमरण अनशन पर बैठे