होम latest News Punjab: तीन मंजिला मकान में अचानक फटा गीजर, पूरे घर में लगी...

Punjab: तीन मंजिला मकान में अचानक फटा गीजर, पूरे घर में लगी आग, बाल-बाल बची जान

0

 पंजाब के बरनाला में हंडिया बाजार के एक तीसरी मंजिल पर रहने वाले परिवार के घर में अचानक धमाका हुआ और पूरे घर में आग फैल गई।

पंजाब के बरनाला में हंडिया बाजार के एक तीसरी मंजिल पर रहने वाले परिवार के घर में अचानक धमाका हुआ और धमाके के साथ ही पूरे घर में आग फैल गई। इस धमाके के साथ शहर के आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और फिर दमकल गाड़ियों ने आग पर बड़ी ही मशक्कत के बाद काबू पाया। इस आग में परिवार को सुरक्षित दूसरी मंजिल से बाहर निकाला गया, लेकिन आग की चपेट में आने से लाखों रुपये के  गर्म कपड़े जलकर राख हो गए। इस आग पर काबू पाने के लिए आस पड़ोस और शहर वासियों ने दमकल गाड़ी के अधिकारियों का सहयोग किया और परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

गीजर फटने से लगी आग 

आग इतनी भयंकर थी कि अगर जल्दी काबू न पाया जाता तो आस पड़ोस की बिल्डिंग में भी बड़ा नुकसान हो सकता था। दमकल अधिकारी ने बताया कि घर में लगे इलेक्ट्रिक गीजर के फटने से यह हादसा हुआ है और आग काफी तेज थी, जिस पर फिलहाल काबू पा लिया गया है। हालांकि, नुकसान का कुछ अंदाजा नहीं है, लेकिन परिवार में किसी को भी कोई हानि नहीं हुई है।
पिछला लेखS. S. Rajamouli की फिल्म में काम करेंगी Priyanka Chopra! जानें शूटिंग डेट
अगला लेखबिना ट्रस्ट नहीं बनेगा मेमोरियल, मनमोहन सिंह स्मारक के लिए जमीन तलाश रही सरकार